PM Awas Yojana 1st 2nd & 3rd Kist Kab Milegi 2025 : प्रधानमंत्री आवास योजना में अगर आपने में आवेदन किया है और अभी तक पहली, दूसरी या तीसरी किस्त नहीं मिली है। तब इस लेख में प्रधानमंत्री आवास योजना की तीनों किस्त के बारे में बताया गया है कि कब पहली, दूसरी या तीसरी की धनराशि लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाती हैं। इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
प्रधानमंत्री आवास योजना देश के गरीबों के लिए एक लाभकारी योजना है इस योजना से पक्का घर बनवाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती हैं, जो गरीबों परिवारों के लिए एक अहम भूमिका रहती हैं।
PM Awas Yojana 1st 2nd & 3rd Kist Kab Milegi 2025 – Overview
योजना का नाम | पीएम आवास योजना |
लेख का नाम | PM Awas Yojana 1st, 2nd & 3rd Kist Kab Milegi 2025 |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
किस्त की तिथि | नीचे लेख में जाने |
किस्त स्टेट्स | ऑनलाइन चेक करें |
पहली, दूसरी या तीसरी किस्त राशि | पहली किस्त 40 हजार, दूसरी किस्त 70 हजार तथा तीसरी किस्त 10 हजार रुपए |
आधिकारिक वेबसाईट | http://pmayg.nic.in/ |
पीएम आवास योजना की पहली, दूसरी तथा तीसरी किस्त कब मिलती हैं
पीएम आवास योजना की पहली किस्त की राशि आवेदन करने के छह माह के भीतर मिलनी शुरू हो जाती है वही इस योजना की दूसरी किस्त पहली किस्त जारी के 45 दिन बाद बैंक खाते में भेजी जाती है व इस योजना की तीसरी किस्त दूसरी किस्त जारी होने के 60 दिन बाद भेजी जाती हैं, हालांकि यह समय क्षेत्रों या राज्यों के हिसाब से अलग अलग हो सकता हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना किस्त का स्टेटस लाभार्थी ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं जिसकी जानकारी नीचे बताई गई हैं।
पीएम आवास योजना किस्त का लाभ किसे मिलेगा?
पीएम आवास योजना का लाभ सिर्फ पात्र लाभार्थी को लाभ दिया जाएगा जिसकी कुछ जानकारी नीचे बताई गई हैं-
- पीएम आवास योजना का लाभ सिर्फ देश के निवासी नागरिक को दिया जाएगा।
- जिसके पास रहने के लिए कोई पक्का घर नहीं हैं।
- पहले से इस योजना या अन्य किसी योजना के तहत लाभ न मिला हों।
- घर के मुखिया की सालाना कमाई 2.5 लाख रुपये से अधिक न हो।
- परिवार कि आर्थिक स्तिथि ठीक या पक्का घर बनवाने में सक्षम न हो।
- आवेदिक के घर में कोई सरकारी या संविदा कर्मचारी न हो।
जिन लाभार्थी के पास यह पात्रता है उन्हें इस योजना से लाभांतित किया जाएगा।
पीएम आवास योजना पहली, दूसरी व तीसरी किस्त स्टेटस कैसे चेक करें?
पीएम आवास योजना लाभार्थी अपनी किस्त का स्टेटस इस तरह से चेक कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं –
- सबसे पहले पीएम आवास योजना की वेबसाईट https://rhreporting.nic.in/ पर जाए।
- इसके एक पेज खुलकर कर आ जाएगा।
- जिसमें आपको As Per Generated Financial Year का विकल्प चुन लेना हैं।

- इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के विकल्प को चुनना होगा।
- अब सभी राज्यों की सूची खुलकर आ जाएगी।
- फिर अपना राज्य पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
- इसके बाद अपना ब्लॉक, ग्राम पंचायत चुने।
- अब पीएम आवास योजना की किस्त का स्टेटस देख पाएंगे।
FAQs:-
PM Awas Yojana 2nd Kist Kab Milegei?
इसकी दूसरी किस्त पहली किस्त जारी होने के 45 दिन बाद भेज दी जाती हैं।
पीएम आवास योजना से कितनी राशि दी जाती हैं?
इस योजना की पहली किस्त 40 हजार व दूसरी किस्त 70 हजार एवं तीसरी किस्त 10 हजार रुपये कुल 1.20 लाख रुपये मिलते हैं।